आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने चेन्नई को 156 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में चेन्नई सुपर किंग्स के पसीने छुट गए. लेकिन आखिरकार मैच को जीतने में सफल रहे. महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई और चेन्नई को 3 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई के कम स्कोर से लगा था कि, चेन्नई आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन मुंबई की ओर से डेनियल सेम्स ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर कहर ढा दिया. वहीं, उनका साथ जयदेव ने भी दिया. लेकिन मुंबई को जीता नहीं सके. इसके साथ ही मुंबई को लगातार सातवें मैच में शिकस्त मिली. वहीं, चेन्नई ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की.

चेन्नई की शुरूआत भी मुंबई की तरह अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए रितुराज गोल्डन डक का शिकार हो गए. डेनियल सैम्स ने मैच के पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. वहीं, रोबिन उथप्पा का बल्ला भी आज ज्यादा नहीं चला और वह 30 रन पर आउट हो गए. इसके बाद मिशे सेंटनर भी 11 रन बनाकर डेनियल का शिकार हो गए. इसके बाद अंबाती रायडू ने पारी को संभालने की कोशिश की और सबसे अधिक 40 रन बनाए लेकिन वह भी डेनियल का शिकार हो गए. वहीं, शिवम दुबे में 13 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान रविंद्र जडेजा का भी बल्ला नहीं चला और वह 3 रन बनाकर आउट हो गए. प्रिटोरियस ने मैच को जीताने की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में वह भी 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 28 रन बनाया और मैच को फिनिश कर दिया, आखिरी ओवर में धोनी ने आतिशी पारी खेली और चौका मार कर मैच को जीत लिया.

मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने शानादर गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट चटकाये. वहीं, जयदेव को भी दो विकेट मिले. रिले मेरेडिथ को भी एक सफलता मिली.

मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन दोनो ही गोल्डन डक का शिकार हुए. दोनों को मुकेश चौधरी ने शून्य पर आउट किया. वहीं, इसके बाद ब्रेविश को भी चार रन के स्कोर पर मुकेश ने शिकार बनाया. इस तरह से पहले तीन विकेट दो ओवर में गिर गए. वहीं, इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. सूर्यकुमार यादव ने 32 रन की पारी खेली. वहीं, उनके साथ तिलक वर्मा ने पारी शुरू की और अंत तक टिके रहे. उन्होंने 43 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली.

वहीं दूसरी ओर से मुंबई की विकेट गिरते रही, ऋतिक शौकिन ने 25 रन, कायरन पोलार्ड ने 14 रन, डेनियल ने 5 रन बनाया. वहीं, आखिर में जयदेव ने नाबाद 19 रन की पारी खेल मुंबई का स्कोर 155 रन तक पहुंचाया.

चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश चौधरी सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट लिये. वहीं, ब्रॉवो ने 2 विकेट चटकाये. जबकि मिचेल और महिश ने 1-1 विकटे लिये.