चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैचों में कप्तानी करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का पिछला मैच भी नहीं खेले थे. इस सीजन में CSK के अभी तीन मैच और बचे हैं. प्लेऑफ में पहुंचने की किसी भी संभावना की तलाश में उसे तीनों मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही आशा करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स अपने सभी मैच हार जाए.    

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हारते देखकर RCB और RR को मजा आ गया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा कैच करने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. उनकी पसलियों में चोट आई थी. इसके चलते वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेले. CSK ने स्पिन ऑलराउंडर की जगह शिवम दुबे को प्लेइंग XI में मौका दिया था. CSK का अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. इसके बाद उसे गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स से खेलना है. 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि CSK कैंप ने पिछले कुछ दिनों से जडेजा की चोट का आकलन किया है लेकिन उसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये ध्यान में रखते हुए कि CSK का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है वह जडेजा को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी

चोटिल होने के साथ ही रवींद्र जडेजा की फॉर्म भी चिंता का विषय है. सौराष्ट्र के हरफनमौला क्रिकेटर ने 10 मैच में महज 116 रन बनाए हैं और 5 विकेट चटकाए हैं. ऐसी फॉर्म के दौरान जडेजा का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना उनके लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है. भारत को आईपीएल के बाद जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेली है. फॉर्म के चलते जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह पर भी सवाल खड़े हुए हैं. 

CSK में अनबन की खबर

आजतक की एक खबर के मुताबिक़, चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने जडेजा को सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फॉलो करना बंद कर दिया है. खबर है कि जडेजा के बाहर होने की घोषणा जल्द ही हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें