आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day)  मनाया जा रहा है. ओलंपिक चार साल में एक बार आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है और इसमें 200 से ज्यादा देश हिस्सा लेते हैं.

कैसे हुई थी ओलंपिक की शुरुआत –

वैसे तो 23 जून को ओलंपिक की शुरुआत होना माना जाता है लेकिन ओलंपिक खेलों की शुरुआत इसके कई सालों पहले ही हो गई थी. ओलंपिक खेलों की शुरुआत करीब 2796 साल पहले ग्रीस में जीयस के पुत्र हेराकल्स ने की थी. प्राचीन ओलंपिक खेल 776 ईसा पूर्व से सन 393 तक हर चार वर्ष में एक बार आयोजित होते थे. बाद में किन्हीं कारणों से रोमन सम्राट थ्योडॉसियस ने ओलंपिक खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया. 23 जून, 1894 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) की स्थापना के बाद नए रूप में 1896 से आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू हुआ जो कि आज तक चल रहा है.

 यह भी पढ़े: राष्ट्रमंडल खेल 2022 किस देश में आयोजित किए जाएंगे

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का इतिहास

23 जून को ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के रूप में मनाने की शुरुआत साल 1948 में हुई. 23 जून 1948 को दुनियाभर में पहली बार ओलंपिक दिवस मनाया गया था. सबसे पहले पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्वीटजरलैंड, उरूग्वे, ग्रेट ब्रिटेन, बेल्जियम व वेनेजुएला में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया गया, जिसके बाद हर साल 23 जून यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाने लगा.

यह भी पढ़े: पाक क्रिकेटर शोएब ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस, जानें वजह 

यह भी पढ़े: ICC T20 Ranking: जानें किन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, कौन टॉप पर

 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व