राष्ट्रमंडल खेल या कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) एक अंतरराष्ट्रीय बहू-खेल प्रतियोगिता है. इसमें राष्ट्रमंडल देशों के एथलीट शामिल होते हैं. पहली बार इसका आयोजन साल 1930 में हुआ था. उसके बाद से ये हर 4 साल पर होता है. राष्ट्रमंडल खेलों को साल 1930 से लेकर 1950 तक ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था. इसके बाद 1954 से 1966 तक इसे ब्रिटिश एंपायर एंड कॉमनवेल्थ गेम्स और 1970 से 1974 तक ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाना जाता था.

यह भी पढ़ेंः जोस बटलर का इंग्लैंड के लिए ODI तेज शतक, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

क्या है राष्ट्रमंडल?

राष्ट्रमंडल देशों का निर्माण ब्रिटेन ने किया था. इसमें वह सभी 54 देश शामिल हैं जो कभी ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था के हिस्सा थे. राष्ट्रमंडल देशों के निर्माण के पीछे उद्देश्य लोकतंत्र, साक्षरता, मानवाधिकार, बेहतर प्रशासन, मुक्त व्यापार और विश्व शांति को बढ़ावा देना था.

यह भी पढ़ेंः 50 ओवर, 498 रन: इंग्लैंड ने बनाया ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

क्या है कॉमनवेल्थ गेम्स?

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमनवेल्थ या राष्ट्रमंडल खेल एक बहुराष्ट्रीय खेल आयोजन है. इसमें एक साथ कई खेल खेले जाते हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में वह सभी देश भाग लेते हैं जो ओलंपिक के भी सदस्य हैं. इसका आयोजन हर 4 साल में एक बार होता है. इसमें वह सभी खेल खेले जाते हैं जो ओलंपिक का भी हिस्सा होते हैं. इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के भी अपने कुछ खास खेल होते हैं. इस खेल आयोजन पर नियंत्रण का काम राष्ट्रमंडल खेल संघ संभालता है.

यह भी पढ़ेंः जल्द ही संन्यास ले सकता हैं यह दिग्गज क्रिकेटर! विराट के बाद कोई पूछने वाला नहीं

कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास के बारे में जानें

कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत लगभग 92 साल पहले हुई थी. साल 1930 में पहली बार ये खेल कनाडा के हैमिल्टन शहर में आयोजित किए गए थे. उसके बाद से ये हर 4 साल बाद आयोजित होने लगे. अगर खेल के टाइटल की बात करें तो 1930 से लेकर अब तक 4 बार इन खेलों के नाम में बदलाव किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः MUM vs UP: यशस्वी जायसवाल का धमाल, रणजी के सेमीफाइनल में बनाए 281 रन

शुरू में इन खेलों को ‘ब्रिटिश एंपायर खेल’ के नाम से जाना जाता था और 1930 से लेकर 1950 तक इसी नाम से इन खेलों का आयोजन होता रहा. इसके बाद इन खेलों का नाम बदलकर ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ खेल कर दिया गया. इस नाम से लगभग 12 साल (1954 से 1966) तक खेलों का आयोजन हुआ.

इसके बाद 1970 में तीसरी बार इन खेलों का नाम बदला गया और ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेल रख दिया गया. फिर दो संस्करणों के बाद चौथी बार 1978 में इन खेलों का नाम बदला गया और इन्हें ‘कॉमनवेल्थ खेल’ के नाम से जाना जाने लगा. शुरू में इन खेलों के नाम की वजह से कई देश इसमें हिस्सा नहीं लेते थे, लेकिन जबसे ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ नाम रखा गया. उसके बाद से इसमें भाग लेने वाले देशों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी दर्ज हुई.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मंत्रीजी शतक जड़ने के बाद हुए रोमांटिक, लहरा दी प्यार की पर्ची

साल 2022 में कहां होंगे राष्ट्रमंडल खेल?

साल 2022 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई 2022 से शुरू होकर 8 अगस्त 2022 तक चलेंगे. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 72 देशों के 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.