सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला 25 नवंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में और दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

केएल राहुल अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. 

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे. इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, जिसके चलते अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौपी गई है. 

इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने जो प्लेइंग-XI उतारी थी, उसमें से चार खिलाड़ियों को इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही मोहम्मद शमी भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. विराट को पहले टेस्ट में आराम दिया गया है.  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.