South Africa tour of India 2022; टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पीठ की चोट के कारण आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ चोट की देखभाल के लिए NCA में रहेंगे. तीनों ही खिलाड़ी 16 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: इस Playing XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानें हार्दिक की जगह कौन खेलेगा

BCCI ने बताया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट किया है. जबकि अर्शदीप सिंह तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ जुड़ गए हैं. अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. अर्शदीप वर्ल्ड कप जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

BCCI ने बताया कि मोहम्मद शमी अभी तक COVID-19 से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वह तीन मैचों की T20I सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उमेश यादव को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को हुड्डा की जगह टीम में जगह दी है. शाहबाज अहमद को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट यहां देखें, 2007 से 2022 तक

Team India T20 WC Squadरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.