भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है और अब उसे 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की ODI सीरीज भी खेली जाएगी. आइए जानें दोनों सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड और दौरे का पूरा शेड्यूल.

यह भी पढ़ें: Most runs for India: विराट कोहली ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ा, अब बस तेंदुलकर से पीछे

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का शेड्यूल (IND vs SA T20I Schedule)

टी20 सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बने साल 2022 के सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 की लिस्ट

28 सितंबर: पहला T20I- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम 7.30 बजे

2 अक्टूबर: दूसरा T20I- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे

4 अक्टूबर: तीसरा T20I- होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7.30 बजे

यह भी पढ़ें: AUS को हराकर टीम इंडिया बनी ‘नंबर 1’, PAK को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत बनाम साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का शेड्यूल (IND vs SA ODI Schedule)

पहला ODI मुकाबला 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा, इसके बाद 9 अक्टूबर को रांची में दूसरा मुकाबला होगा और फिर 11 अक्टूबर को दिल्ली में तीसरा ODI खेला जाएगा. 

6 अक्टूबर: पहला ODI- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे

9 अक्टूबर: दूसरा ODI- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, दोपहर 1.30 बजे

11 अक्टूबर: तीसरा ODI- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे

यह भी पढ़ें: IND v AUS 3rd T20: 9 साल बाद भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका T20I स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवेओ

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

दक्षिण अफ्रीका ODI स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.