IND vs NZ 3rd ODI Dream11 prediction; भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व आखिरी ODI 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा, वहीं स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से. न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला ODI 7 विकेट से जीता था, वहीं दूसरा ODI बारिश में धुल गया था. भारत अगर तीसरा ODI जीतती है तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो न्यूजीलैंड ODI सीरीज जीत जाएगी. भारत ने टी20 सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा जमाया था. आइए भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे ODI की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI Date, Time, Live Streaming Channel: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे

(IND vs NZ dream11 prediction today match)

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा विकल्प रहेगा. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उपकप्तान अच्छा विकल्प है. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

विकेटकीपर- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे

बल्लेबाज- शिखर धवन, केन विलियमसन (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान)

ऑलराउंडर – वाशिंगटन सुंदर  

गेंदबाज – टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, उमरान मलिक, दीपक चाहर

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

बारिश की सम्भावना (IND vs NZ 3rd ODI weather report)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे ODI में बारिश की सम्भावना जताई गई है. बारिश के चलते मैच कई बार रुकने की संभावना है. यहां तक की मैच धुल भी सकता है. दूसरी पारी के दौरान बारिश की अधिक सम्भावना है.  

यह भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad 7 Sixes Video: रुतुराज गायकवाड़ ने इस तरह जड़े एक ओवर में 7 छक्के, देखें VIDEO

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट (Hagley oval pitch report)

1886 में शुरू हुए इस स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों की क्षमता है. यहां अब तक कुल 22 ODI मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 11 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 247 रन है. जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 197 रन है. 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर है. 99 रन यहां पर दर्ज किया गया लोवेस्ट टोटल है. 

यह भी पढ़ेंः BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था

किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का तीसरा मैच आप टीवी पर DD Sports 1.0 पर देख सकते हैं. कोई अन्य टीवी चैनल मैचों का प्रसारण नहीं करेगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध होगी. अमेजन प्राइम वीडियो पर मैच को लाइव देखने के लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शिवा सिंह? जिनके एक ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े

भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड स्क्वॉड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने.