क्रिकेट इतिहास के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जाना है. इस अल्टीमेट टेस्ट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. आइए फाइनल मुकाबले से पहले जान लेते हैं कैसा रहेगा सॉउथैंप्टन का मौसम. 

ये भी पढ़ें: जडेजा-अश्विन साथ खेलते हैं तो कमाल करते हैं, आंकड़े देखें

WTC फाइनल से पहले सॉउथैंप्टन के मौसम को लेकर बुरी खबर सामने आयी है, मौसम विभाग का कहना है कि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. सॉउथैंप्टन में 18 जून को बारिश की संभावना है. ‘वेदर डॉट कॉम’ के मुताबिक 18 जून को तेज बारिश और बाकी के चार दिन हलकी बारिश की संभावना है. 

वेदर चैनल के मुताबिक, WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. वहीं वेबसाइट ‘एक्यूवेदर’ ने पहले दिन 61 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है. दूसरे दिन से बारिश की संभावना कम है. 

कब शुरू होगा मैच 

मैच 18 जून को इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन के रोज़ बाउल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.  

टीम इंडिया प्लेइंग-XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह. 

ये भी पढ़ेंWTC Final: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के दिमाग हिला देने वाले आंकड़े

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर