भारत की अंडर 19 टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने शनिवार को एंटीगा में खेले गए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 (ICC Under-19 World Cup 2022) के फाइनल में जीत हासिल की और अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड मजबूत कर लिया। भारत की टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में हराया और अपना पांचवां खिताब जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ICC U19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि “उन्होंने टूर्नामेंट के माध्यम से बहुत मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।”

यह भी पढ़ें: Budget 2022 पर BJP कार्यकर्ताओं से क्या-क्या बोले PM मोदी, एक-एक बात जानें

भारत ने अब तक खेले 14 आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में से 8 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड मजबूत किया था और फाइनल मैच जीतकर भारत ने इतिहास रचा। भारत के अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने तीन खिताब जीते हैं। वहीं, दो बार पाकिस्तान की टीम को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला है। इन टीमों के अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने एक-एक बार ये ट्रॉफी जीती है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस तारीख तक आ सकती है 11वीं किस्त, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मैच की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड टीम 189 रन बनाकर ढेर हो गई थी, क्योंकि राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। यश ढुल की कप्तानी वाली टीम ने 190 रन का लक्ष्य 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस तरह भारत को 4 विकेट से जीत मिली। भारत इस टूर्नामेंट में एकमात्र अजय टीम रही, जिसने अपने 6 मुकाबले जीते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं रामानुजाचार्य? जिनके याद में बनी एक हजार करोड़ रुपये की Statue of Equality