बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) अब वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए रॉयल लंदन कप में खेलते नजर आएंगे. क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते नजर आए थे. 

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें भारत की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में खेल चुके क्रुणाल पांड्या ने भारतीय टीम के लिए 19 टी20 मुकाबले और पांच ODI मैच खेले हैं. वह 76 लिस्ट ए मैच में 37 की औसत से 2,231 रन बना चुके हैं और 89 विकेट भी चटकाए हैं. क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने ODI डेब्यू मुकाबले में 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. ये डेब्यू कर रहे खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बन गया.  

इस डील पर बोलते हुए क्रुणाल पांड्या ने कहा, “मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वार्विकशायर जैसे ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं.”

क्रुणाल ने कहा, “क्रिकेट खेलने के लिए एजबेस्टन एक शानदार जगह है और मैं इसे अपना घर कहने के लिए इंतजार नहीं कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपनी भूमिका निभा सकता हूं और मैं अपनी टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. मैं इस अवसर के लिए वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”

वार्विकशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, “क्रुणाल क्लब के लिए एक अविश्वसनीय डील हैं, और मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. कुणाल एक ऐसी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना लाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है.” 

यह भी पढ़ें: IND v ENG: भारत के T20 और ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कमान

बता दें कि इससे पहले चेतेश्वर पुजारा इस साल ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर का लैंकशायर के साथ करार हुआ है.