ICC T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही 2 टीमें इस टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल बांग्लादेश में होना है.

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ Test Match: न्यूजीलैंड ने रचा फॉलोऑन का इतिहास, Cricket History में चौथी बार ऐसा हुआ

इन 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुष्टि की है कि आठ टीमों ने बांग्लादेश में होने वाले ICC महिला T20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका लीग चरण में ग्रुप 1 से शीर्ष तीन टीमों के रूप में सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमें हैं, जबकि ग्रुप 2 में इंग्लैंड, भारत और वेस्ट इंडीज की टीम  ग्रुप 2 से जगह बनाएगी. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के नौवें सीजन के मेजबान के रूप में क्वालीफाई किया है, वहीं पाकिस्तान ने 27 फरवरी, 2023 तक आईसीसी महिला टी20 टीम रैंकिंग में अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीम होने के कारण इसमें स्थान बनाया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 All captain list: आईपीएल 2023 की सभी टीमों के कप्तान की देखें लिस्ट, शामिल हुए हैं कुछ नए नाम

ये दोनों टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकीं

बाकी के दो स्पॉट अगले साल की शुरुआत में होने वाले ग्लोबल क्वालीफायर के जरिए तय किए जाएंगे. श्रीलंका और आयरलैंड इस वर्ष के टूर्नामेंट में खेलने वाली एकमात्र टीम हैं जो सीधे क्वालीफाई करने में विफल रहीं. श्रीलंका इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है, जबकि आयरलैंड 10वें स्थान पर है. टी20 वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें भी अच्छा नहीं कर पाई थी.

यह भी पढ़ें: India vs Australia 3rd Test: इंदौर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, क्या रोहित करेंगे कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब

आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023, 10 से 26 फरवरी के बीच खेला गया था. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए. टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 फरवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.