India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने अपना दबदबा दिखाया है. भारत 4 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च (India vs Australia 3rd Test) से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका होगा. अब तक खेले गए मैचों में भारतीय स्पिनरों ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नचाया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी. आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test 2023 Date, Time, Squad, Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की डेट, टाइम, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डीटेल्स जानें

वहीं टीम इंडिया के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा के बाद केएल राहुल से उपकप्तान का पद वापस ले लिया गया है. केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानें कैसी है यहां की पिच

राहुल की जगह किसे मिल सकता है मौका (India vs Australia 3rd Test)

दूसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल का काफी साथ दिया. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तीसरे मैच में भी केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट ने जब राहुल को बाहर बैठाया तो उनकी जगह शुभमन गिल ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें: WPL Sponsor: TATA के हाथ लगा WPL का भी टाइटल स्पॉन्सरशिप, 2022 में मिला था IPL

गिल ने इस साल अपने बल्ले से दिखाया है दम

शुभमन गिल ने अपने पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतक लगाए हैं. यह शतक वनडे-टी20 में 1-1  आया है. गिल ने इसी साल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन का दोहरा शतक भी जड़ा था. ऐसे में गिल इस समय प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का टिकट करें बुक, जानें क्या है टिकट के रेट

इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (India vs Australia 3rd Test)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत  (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अंपायर Nitin Menon? कई दफे विराट कोहली को लेकर दिए हैं विवादास्पद निर्णय

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.