ENG vs NZ Test Match: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ Test Match) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कीवी टीम ने 1 रन से अपने नाम कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में भी 1-1 से बराबरी कर ली. लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट का ऐसा मैच देखने को मिला जब कोई टीम फॉलोऑन खेलने के बाद भी मैच जीत गई. इससे पहले 2001 में यह कारनामा भारतीय टीम ने किया था.

यह भी पढ़ें: India vs Australia 3rd Test: इंदौर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, क्या रोहित करेंगे कोई बदलाव

फॉलोऑन खेलकर मैच जितने वाली तीसरी टीम बनी न्यूजीलैंड

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन फॉलोऑन खेलकर मैच जीतना एक ऐतिहासिक काम होता है. 150 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ चार बार हुआ है, जब किसी टीम ने फॉलोऑन खेलकर मैच जीता हो. न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन खेलकर मैच जीतने वाली तीसरी टीम है. इससे पहले इंग्लैंड ने दो और भारत ने एक बार ऐसी उपलब्धि हासिल की है. इंग्लैंड ने दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि भारतीय टीम ने एक बार फॉलोऑन खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test 2023 Date, Time, Squad, Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की डेट, टाइम, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डीटेल्स जानें

ENG vs NZ Test Match मैच का हाल

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने 87.1 ओवर में 8 विकेट पर 435 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 53.2 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की  दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेली.

केन विलियमसन के अलावा टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 162.3 ओवर में 483 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का टारगेट मिला है. हालांकि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 74.2 ओवर में 256 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड की टीम ने एक रन से मैच अपने नाम कर लिया.