ICC ODI Ranking: इटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 13 सितंबर को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के खिलाड़ियों की रैकिंग जारी की है. इसमें एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर दिख रहे हैं. लेकिन उनकी बादशाहत अब खतरे में दिख रही है. क्योंकि अब उनकी रैकिंग को भारतीय बल्लेबाज छिनने वाला है. दरअसल, शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. और बाबर आजम को पीछे करने में कुछ कदम दूर हैं. वहीं बल्लेबाजी की टॉप 10 रैकिंग में विरोट कोहली और रोहित शर्मा की एंट्री हो गई है.

एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त फॉर्म दिखा है. वहीं, शुभमन गिल काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल ने एशिया कप के दो मैच में अर्धशतक लगाया है जिसके बाद वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल कर ली है. शुभमन गिल 759 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं. वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम 863 प्वाइंट के साथ अभी भी टॉप पर बने हुए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी रासी वैन डेर डुसेन 745 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: ICC वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

ICC ODI Ranking में भारतीय बल्लेबाज

एशिया कप में अभी भारत दो मैच और खेलेगा. इसमें कई शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. शुभमन गिल ऐसे ही अच्छा खेलते रहे तो वह जल्दी ही रैंकिंग में नंबर वन हो जाएंगे. वहीं, एशिया कप में तीन अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाई है. अब वह 9वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले किंग कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है. कोहली ने फिलहाल 8वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Cricket में बने हैं ऐसे 5 Records जिसका टूटना नामुमकिन!

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के कुलदीप यादव 7 वें स्थान पर है उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. जबकि मोहम्मद सिराज 9वें स्थान पर बने हुए हैं. टॉप रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर काबिज हो गए हैं. मिचेल स्टॉर्क दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के लिए वनडे टीम में वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.