Hotstar outage: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसका लाइव प्रसारण Disney+Hotstar दिखाया जा रहा है. लेकिन Hotstar अचानक से बंद हो गया है. इसके बाद यूजर्स काफी परेशान हो गए हैं. यूजर्स लगातार ट्वीट कर इसकी शिकायत कर रहे हैं. वहीं, हॉटस्टार क्यों बंद हो गया है इसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, हॉटस्टार से भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar को बहुत से यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं.

यूजर्स के मुताबिक, वो Disney+ Hotstar को मोबाइल, लैपटॉप या टीवी किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS मैच में ठप हुआ Disney+Hotstar, जानें अब कहां देख सकते हैं आप

इसकी सर्विस पिछले काफी समय से डाउन है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सर्विस डाउन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. ना सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म बल्कि कंपनी की वेबसाइट hotstar.com भी एक्सेस नहीं हो पा रही है.

रिपोर्ट आ रही है कि, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, प्रभावित हुए ज्यादातर यूजर्स दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से हैं. यानी सभी बड़े शहरों में यूजर्स को लॉगइन में दिक्कत हो रही है.

ट्विटर पर भी यूजर्स Disney+ Hotstar की सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर रहे हैं. ववहीं कुछ यूजर्स ने टीवी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यूजर्स सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत टेस्ट रैंकिंग में अभी नंबर वन नहीं, ICC का ‘माफीनामा’

आपको बता दें, हॉटस्टार एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. इसपर काफी सारे मैच दिखाए जाते हैं. हॉटस्टार पर IPL का सीजन देखने को मिलता है. हालांकि, अगले सीजन में IPL हॉटस्टार के बजाए Jio Cinema पर देखने को मिलेगा. क्योंकि इसके राइट्स Jio Cinema के पास हैं.