GT vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. गुजरात ने अपने पिछले मैच में राजस्थान को हराया था. दूसरी ओर लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लखनऊ के लिए हालात और भी मुश्किल हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 टीम के बारे में.

यह भी पढ़ें:  IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (GT vs LSG Dream11 Prediction)

कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: कुणाल पांड्या
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: काइल मेयर्स, डेविड मिलर
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज: राशिद खान, जोशुआ लिटिल, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट (GT vs LSG Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज  भी तेजी से रन बनाते हैं. इस पिच में स्पिनर्स को भी काफी टर्न मिलने की उम्मीद है. अब तक खेले गए मैचों में यहां हाई स्कोर देखने को मिला है. एक बार फिर हाई स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या (कप्तान), अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.