फ्रैंच ओपन (French Open 2021) में महिला सिंगल का खिताब बारबोरा क्रिजसिकोवा ने अपने नाम कर लिया है. वह पहली बार ग्रैंड स्लैम सिंगल का खिताब जींती हैं. बारबोरा ने फाइनल में अनासतासिया पावलुचेन्कोवा को हरा कर ग्रैंड स्लैम जीता है.

बारबोरा ने अनासतासिया को 6-1, 2-6, 6-4 से हराया. पहले सेट में बारबोरा ने जीत हासिल की. हालांकि, दूसरे सेट में अनासतासिया ने वापसी की. लेकिन तीसरे सेट में बारबोरा ने वापसी की और फाइनल मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह ने बताया, T20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जड़ने के बाद कैसा था धोनी का रिएक्शन

यह भी पढ़ेंः क्रिकेटर शाकिब हसन ने बीचे मैच में विकेट उखाड़ कर फेंका, फिर मांगी माफी

बारबोरा पांच बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी है. उन्होंने 2018 में फ्रेंच ओपन और विंबलडन डबल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके साथ 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स का खिताब भी जीत चुकी हैं. मौजूदा फ्रेंच ओपन के डबल्स के फाइनल में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ेंः दो कप्तान, 40 खिलाड़ी: एक समय पर दो दौरों पर होगी भारतीय क्रिकेट टीम

दूसरी ओर रूस की अनासतासिया पावलुचेन्कोवा भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं. हालांकि, वह 50 से अधिक बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल चुकी है.

यह भी पढ़ेंः कौन है अरुणा तंवर? भारत की ओर से पहली बार पैरालिंपिक में दिखेगा ताइक्वांडो का दम