Women Cricketers With Female Life Partners: समान-लिंग विवाह एक ही लिंग और एक लिंग के दो लोगों का विवाह है. समान-लिंग विवाह का इतिहास पहली शताब्दी का है. हालाकिं, आधुनिक युग में, समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला कानून 1 अप्रैल 2001 को नीदरलैंड में लागू हुआ. इसे दुनिया भर के कई देशों में कानूनी रूप से स्वीकार किया गया. महिला क्रिकेट की कई खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अपनी साथी खिलाड़ियों से शादी की है. आज हम ऐसे ही महिला क्रिकेटर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने समलैंगिक शादी की है.

यह भी पढ़ें: Most wickets by Indian pacers in India: भारतीय पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 इंडियन पेसर्स, देखें लिस्ट

महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने लड़कियों को ही बनाया अपना जीवनसाथी (Women Cricketers With Female Life Partners)

डेनियल वायट और जॉर्जी हॉज (Danielle Wyatt and Georgie Hodge)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी डेनिएल वायट ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद जॉर्जी हॉज के साथ अपनी सगाई की. 2 मार्च 2023 की शाम को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने और जॉर्जी हॉज ने सगाई कर ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Danielle Wyatt (@danniwyatt28)

यह भी पढ़ें: Matthew Kuhnemann Stats: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के इंटरनेशनल और घरेलू आंकड़े देखें

नताली सीवर और कैथरीन ब्रंट (Natalie Sciver and Katherine Brunt)

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर ने 2022 में ही अपनी साथी खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट से शादी कर ली थी. सीवर ने 8 टेस्ट में 10 विकेट लेने के अलावा एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 512 रन बनाए हैं . और 94 वनडे में 5 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3009 रन बनाए और  साथ ही 65 विकेट भी लि हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Natalie Sciver (@natsciver)

यह भी पढ़ें: Nathan Lyon vs Cheteshwar Pujara: लायन की दहाड़ के आगे घुटने टेक देते हैं पुजारा, देखें शर्मसार करने वाला रिकॉर्ड

मेगन शट और जेस होलीओक (Megan Schutt and Jess Holyoake)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शट ने लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद जेस होलीओक से शादी की. वह वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुकी हैं. शट  ने 79 वनडे में 112 और 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 टेस्ट भी खेले हैं जिसमे उन्होंने 9 विकेट भी लिए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megan Schutt (@megan_schutt3)

यह भी पढ़ें: IPL 2023 All captain list: आईपीएल 2023 की सभी टीमों के कप्तान की देखें लिस्ट, शामिल हुए हैं कुछ नए नाम

ली ताहूहू और एमी सैटरथवेट (Lea Tahuhu and Amy Satterthwaite)

ली ताहूहू और एमी सैटरथवेट ने 2017 में शादी की और खूब सुर्खियां बटोरीं. ली नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं जबकि सैटरथवेट एक बहुत ही अनुभवी ऑलराउंडर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और अक्सर उन युवा जोड़ों की मदद कटी हैं जो समलैंगिक विवाह की वर्जना के कारण अवसाद से ग्रस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lea Satterthwaite (@leatahuhu)

यह भी पढ़ें: कौन हैं एडन मार्करम? सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marizanne Kapp (@kappie777)

मारिज़न काप और डेन वैन नीकर्क (Marizanne Kapp and Dane van Niekerk)

मारिज़न काप और डेन वैन नीकर्क दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट में एक जाना माना नाम है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है.कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, नीकेर्क और काप ने 2018 में एक निजी समारोह में शादी की. मारिज़न काप और डेन वैन नीकर्क ICC वर्ल्ड कप 2018 में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली पहली विवाहित जोड़ी बनी.