स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है. 41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया. फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे. फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी रोचक है, तो चलिए जानते हैं रोजर फेडरर की पत्नी और बच्चों के बारे में.

यह भी पढ़ें: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप होगा लास्ट एटीपी इवेंट

रोजर फेडरर की पत्नी मिर्का

फेडरर ने पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मिर्का वावरिनेक से 2009 में शादी की. दोनों ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया था और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने यहीं पर अपना पहला किस भी किया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने T20 World Cup 2022 के लिए टीम का किया ऐलान, शाहीन आफरीदी की वापसी

जुड़वां बच्चे लियो और लेनी

फेडरर और मिर्का की जिंदगी की खास बात ये है कि 2009 में मिर्का ने जुड़वां बेटियों को जन्‍म दिया. इसके बाद 2014 में जुड़वां बेटों को जन्‍म दिया. हजार जन्‍म लेने वालें बच्‍चों में सिर्फ 33 ही जुड़वां होते हैं. लड़कियों का नाम मायला रोज और चार्लेन रीवा रखा गया. मिरका ने 6 मई 2014 को जुड़वां लड़कों के एक और सेट को जन्म दिया. उनका नाम लियो और लेनार्ट रखा गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आसिफ अफरीदी?

फेडरर और उनकी पत्‍नी उन लकी माता पिता में से हैं. फेडरर के परिवार में जुड़वां बच्चों का इतिहास रहा है. फेडरर की बहन के भी जुड़वा बच्चे हैं. फेडरर की नानी भी जुडवा बहनें थीं.