Who is Asif Afridi: आसिफ अफरीदी एक पाकिस्तानी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, जो खैबर पख्तूनख्वा के लिए खेलते हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1986 में हुआ था. आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) वर्ष 2017-18 में क्वैड-ए-आज़म ट्रॉफी में फेडरल रूप से प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले सात मुकाबलों में 30 बर्खास्तगी के साथ थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रॉबिन उथप्पा?

वे एफएटीए के लिए वर्ष 2018-19 में क्वैड-ए-आज़म ट्रॉफी में 7 विकेट पर तीस विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले भी प्लेयर रहे. आसिफ अफरीदी को वर्ष 2021 में पाकिस्तान कप के लिए खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के दस्ते में नामित किया गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफरीदी को 2022 में पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें मैदान में उतरने का अवसर नहीं मिला. आसिफ अफरीदी ने आखिरी बार लिस्ट-ए टूर्नामेंट खैबर के लिए पाकिस्तान में खेला था, जिसमें उनको बहुत सफलता मिली थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

आसिफ अफरीदी क्रिकेट करियर (Asif Afridi Cricket Career)

आसिफ अफरीदी के घरेलू क्रिकेट करियर की चर्चा करें तो वह 13 वर्ष से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. अनुभवी स्पिनर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35 मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 59 पारियों में 25.37 की औसत से 118 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सौंदर्या रजनीकांत?

बलेल्बाजी के दौरान उनके बल्ले से 62 पारियों में 23.69 की औसत से 1303 रन बनाये है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और आठ अर्द्धशतक दर्ज है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पिनर आसिफ अफरीदी को एंटी करप्शन कोड के तहत सस्पेंड कर दिया है. अब वह जांच पूरी होने तक किसी भी तरह के क्रिकेट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.आसिफ अफरीदी ने अपना पिछला मैच 31 अगस्त को खेला था. आसिफ बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.