Roger Federer Retirement: स्विट्जरलैंड (Switzerland) के टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 15 सितंबर 2022 को संन्यास लेने की घोषणा की है. वह अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप (Laver Cup) के बाद टेनिस (Tennis) को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. रोजर फेडरर ने संन्यास लेने का ऐलान ट्विटर के जरिए किया. वह फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के संबंध में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

 यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने T20 World Cup 2022 के लिए टीम का किया ऐलान, शाहीन आफरीदी की वापसी

अपनी इस यात्रा में फेडरर ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेयर्स और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है. टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कहा कि 41 वर्ष की उम्र में उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है. फेडर ने बताया, ‘मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचान करनी होगी कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत कब है.’

 यह भी पढ़ें: Shahid Afridi ने Kohli को दी रिटायरमेंट की सलाह, तो क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

उन्होंने आगे अपनी पत्नी मिर्का को धन्यवाद दिया. रोजर फेडरर ने लिखा, ‘उसने फाइनल से पहले मुझे बहुत प्रोत्साहित किया था. उस समय वह पूरे 8 महीने की गर्वभती होने पर भी बहुत मुकाबले देखे थे और वह 20 वर्षों से ज्यादा समय तक मेरे साथ रही हैं.’

 यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोजर फेडरर ने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन, 8 बार विंबलडन और 5 बार यूएस ओपन खिताब जीता है.

 यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली और जय शाह के लिए SC का ‘सुप्रीम’ फैसला, दोनों BCCI में अपने पद पर बने रहेंगे

उन्होंने अपना लास्ट ग्रैंडस्लैम खिताब वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था. तब वह 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे. अब इस रिकॉर्ड को स्पेन के राफेल नडाल ने तोड़ दिया है.