क्रिकेट (Cricket) कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए या कौन से रिकॉर्ड टूट जाए ये कोई नहीं जानता है. क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ऐसे है जिसके बारे में सोचा जाता है कि ये रिकॉर्ड तो शायद ही बन सकता है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ये सब जानते हैं. कब इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए और कब सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बन जाए ये कोई नहीं जानता है. हम आपको ऐसे ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 212 साल पहले बना था. लेकिन अब उस रिकॉर्ड को फिर से बनाया गया है.

य़ह भी पढ़ेंः विराट और रोहित की T20 टीम से छुट्टी! श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से सीरीज, हार्दिक होंगे कप्तान

ये रिकॉर्ड भारत में ही बनाय गया है. हालांकि, आपको इस रिकॉर्ड के बारे में जानकर बड़ी हैरानी होनेवाली है. दरअसल, कोई टीम 6 रन पर ऑल आउट भी हो सकता है. इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा. लेकिन ऐसा हुआ है.

दरअसल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 के एक मैच में सिक्किम की पूरी टीम महज 6 रनों के कुल स्कोर पर ढेर हो गई. इसी के साथ 212 साल पुराने सबसे कम स्कोर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए, इस कड़ी में अपना नाम दर्ज कर लिया है. आपको बता दें, इससे पहले यह रिकॉर्ड द बीएस की टीम के नाम पर दर्ज था जो साल 1810 में 6 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में ठोका शतक, ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें क्रिकेटर

गौरतलब है कि, इसी हफ्ते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने सिक्किम को पस्त कर दिया. सिक्किम की टीम महज 6 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच को सूरत के जिमखाना मैदान में खेला गया था.

मैच के दौरान पहली पारी में भी सिक्किम की टीम ने खराब बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 43 रन ही बना सकी थी. इसके बाद दूसरी पारी में 6 रन ही बना सकी. दरअसल, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 414 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर पारी घोषित कर दी.

यह भी पढ़ेंः PAK vs NZ: बाबर बने साल 2022 के ‘आजम’, जड़ा टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक, जो रूट को पछाड़ा

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम 43 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद सिक्किम ने फिर से खेलना शुरू किया और 6 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. मध्य प्रदेश ने सिक्किम को पारी और 365 रनों के अंतर से हरा दिया.