SA20 League 2023, DUR vs JOH Dream11 Team Prediction in Hindi and Kingsmead, Durban Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20 League 2023) के पहले सीजन की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से हो गई है. इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और जोहानसबर्ग सुपर किंग्स के बीच (DUR vs JOH Dream11 Team Prediction in Hindi) 11 जनवरी 2023 को डरबन में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम, डरबन में शुरू होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टी20 लीग 10 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक चलेगी. चलिए 11 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट (Kingsmead Cricket Stadium, Durban Pitch Report in Hindi) जानते हैं.  

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ 379 रन बनाकर आउट हुए, जानें रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर कितना है?

डरबन सुपर जायंट्स बनाम जोहानसबर्ग सुपर किंग्स ड्रीम11 टीम (DUR vs JOH Dream11 Team)

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज:  जॉनसन चार्ल्स, फाफ डु प्लेसिस, जानेमन मलान (उपकप्तान), रीजा हेंड्रिक्स

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज: रीस टॉपले, केशव महाराज, अल्जारी जोसेफ

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Anushka Sharma के लिए अहम है 11 जनवरी का दिन, जानें क्यों

किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम, डरबन की पिच रिपोर्ट (Kingsmead Cricket Stadium, Durban Pitch Report in Hindi)

किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय सही रहेगा. एक और जरूरी बात बता दें कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 या उससे ज्यादा का स्कोर करने पर नज़रें रखनी होगी. ऐसी उम्मीद है कि यहां बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और बाद में खेलने वाली टीम लक्ष्य का पीछा कर उसे हासिल भी कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Fastest Ball In Cricket History: उमरान मलिक की गति से टूटा रिकॉर्ड, देखें 5 सबसे तेज गेंदों की लिस्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (DUR vs JOH Playing XI)

डरबन सुपर जायंट्स

क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, हार्डस विलोजेन, रीस टॉपले

जोहानसबर्ग सुपर किंग्स

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, लेउस डू प्लॉय, लुईस ग्रेगोरी, डोनावोन फरेरा, काइल वेरिन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, आरोन फांगिसो