CSK vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने जा रही है. वहीं, एमएस धोनी की सीएसके के लिए यह पहली बार नहीं होगा. इससे पहले धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसी होगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच.

यह भी पढ़ें:  IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (CSK vs GT Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज  भी तेजी से रन बनाते हैं. इस पिच में स्पिनर्स को भी काफी टर्न मिलने की उम्मीद है. अब तक खेले गए मैचों में यहां हाई स्कोर देखने को मिला है. एक बार फिर हाई स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला.