Border-Gavaskar: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शिकस्त दी है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया ये मैच काफी रोमांचक था लेकिन आखिर में ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन भारत सीरीज के दो मैच पहले ही जीत चुका था ऐसे में Border-Gavaskar सीरीज की ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ लगी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Border-Gavaskar ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 75 साल में पहली बार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों में से किसी एक टीम ने लगातार चार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया हो. यानी जो 75 साल में नहीं हो पाया, वह मौजूदा दौर की टीम इंडिया ने कर दिखाया है. यह दिखाता है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया ने किस तरह मुकाम हासिल किया है और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला है.

यह भी पढ़ेंः पिछली बार न्यूजीलैंड ने WTC Final में दी थी मात, अब टीम इंडिया को दिलाया फाइनल का टिकट

विराट की कप्तान में शुरू हुआ था मिशन

आपको बता दें, भारत लगातार चार बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कब्जा जमा रहा है. पिछले 7-8 साल का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा देखने को मिला है. विराट कोहली की अगुवाई में जो मिशन शुरू हुआ था, अब रोहित शर्मा की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli आखिर टेस्ट क्रिकेट में किस इतिहास को रचने से चूक गए

पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा

2022/23 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती ये सीरीज भारत में हुई थी.
2020/21 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती ये सीरीज, ऑस्ट्रेलिया में हुई थी.
2018/19 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई थी.
2016/17 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती ये सीरीज, भारत में हुई थी.

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका के न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया को WTC फाइनल का टिकट मिल चुका है. अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 से 11 जून के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.