अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल करते हुए पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का खिताब जीत लिया हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में करारा शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अंडर-19 भारतीय टीम की इस जीत पर बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टॉफ को इनाम देने की घोषणा की है. इसके तहत  टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः IND U19 vs ENG U19: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट में बताया कि, ‘अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगी. आपने हमें गौरवान्वित किया है.’

सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, ‘अंडर-19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई. हमारी ओर से 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास मूल्यों से परे हैं. शानदार प्रदर्शन.’

यह भी पढ़ेंः IND vs WI: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन और शाहरुख खान को किया शामिल

बता दें, टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब 4 विकेट से जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने 44.5 ओवर में 189 रन बना कर ऑलआउट हो गए. टीम की ओर से जेम्स रियू ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. जबकि जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, भारत की ओर से गेंदबाज राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटका कर इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर ले आए.

वहीं, भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 र बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया. निशांत सिंधू ने नाबाद 50 रन बनाए. जबकि, उप कप्तान शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली. वहीं, राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI: रोहित शर्मा ने बताया पहले ODI में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा