BAN vs IRE 3rd T20I Pitch Report: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार 31 मार्च को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब लगातार दूसरी टी20 सीरीज में अपने विरोधियों का वाइट वाश करने को तैयार है. हालांकि, दूसरी ओर सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड की टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइसीसी प्रतियोगिताओं में बड़ी टीमों को हराने में सफल रही आयरिश टीम उसी प्रदर्शन को बांग्लादेश में दोहराना चाहेगी. आइए जानते कैसी रहने वाली है जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच.

चटोग्राम में अब तक 23 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 में जीत हासिल की है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 148 का है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं है. बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 207 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, जबकि नीदरलैंड की टीम इस मैदान पर 39 रन बनाकर ढेर हो गई है.  सबसे खास बात यह है कि बांग्लादेश ने इस मैदान पर पिछले चार मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें: CSK vs GT Dream 11 सेट करने से पहले देख लें दोनों टीमों का Squad और Playing 11

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड तीसरा T20I पिच रिपोर्ट (BAN vs IRE 3rd T20I Pitch Report)

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 है, लेकिन बांग्लादेश ने आखिरी दो मैच यहां में 200 से अधिक का स्कोर बनाया है, इसलिए फैंस शुक्रवार को एक बड़े टोटल की उम्मीद कर सकते हैं. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: Nitish Rana ने क्यों कहा, ‘वह धोनी, रोहित या विराट किसी को फॉलो करना नहीं चाहते’

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड तीसरा T20I प्रोबेब्ल प्लेइंग एलेवेन (BAN vs IRE 3rd T20I Probable Playing XI)

बांग्लादेश: लिटन दास (wk), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन (C), तौहीद ह्रदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (C), रॉस अडायर, लोरकन टकर (wk), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट