Babar Azam PSL Salary: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 कल 13 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच के साथ शुरू हुआ. डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने सुल्तान्स को सिर्फ एक रन से हराया और इसके साथ ही पीएसएल की शानदार शुरुआत हुई. इसके साथ ही कल महिला प्रीमियर लीग की नीलामी भी हुई और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस स्टार क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम को पीएसएल में सैलरी (Babar Azam PSL Salary) को लेकर ट्रोल किया जाने लगा. तो आइए जानते हैं कि पीएसएल में बाबर आजम की सैलरी क्या है.
यह भी पढ़ें: Hardik-Natasa Wedding: कब और कहां शादी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? जानें इससे जुड़ी हर एक बात
पीएसएल में क्या है बाबर आजम की सैलरी
पाकिस्तान सुपर लीग में कोई नीलामी प्रक्रिया नहीं है, और खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों के आधार पर ड्राफ्ट के माध्यम से चुना जाता है. प्लेटिनम श्रेणी सबसे अधिक पेमेंट पाने वाला वर्ग है और उस वर्ग के खिलाड़ी सबसे अधिक राशि मिलती हैं. इस श्रेणी का मूल सैलरी $130,000 है, और खिलाड़ी $170,000 (PKR 3.4 करोड़ या INR 1.2 करोड़) तक मिल सकते हैं. बाबर पेशावर जाल्मी के लिए पीएसएल का मौजूदा सीजन खेलेंगे, जो पिछले साल कराची किंग्स से दूर हो गए थे. रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें $1,50,000 या PKR 40,0490,000 (4 करोड़ 90 हजार) के सीज़न सैलरी पर ट्रेड किया गया था, जिसकी राशि INR 1.24 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023 Auction Sold Players Full List: महिला आईपीएल के ऑक्शन में बिकने वाली सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आरसीबी ने जमकर लगाई बोली
आरसीबी ने सोफी डिवाइन (₹50 लाख), रेणुका सिंह (₹1.5 करोड़), एरिन बर्न्स (₹30 लाख), दिशा कासत (₹10 लाख), इंद्राणी रॉय (₹10 लाख), श्रेयंका पाटिल (₹10 लाख) पर भी खरीदा. WPL 2023 की नीलामी में कनिका आहूजा (₹35 लाख) और आशा शोभना (₹10 लाख). बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने नीलामी में इंग्लैंड की हीदर नाइट को भी टीम में शामिल किया.