भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और कप्तान रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) लंबे समय से क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब तक वे मुंबई की तरफ से ही खेलते आये हैं लेकिन खबर है कि अब अर्जुन मुंबई (Mumbai) की टीम छोड़ने जा रहे हैं. कई मीडिया रिपोट्स के मुताबिक वह जल्द ही गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट संघ से इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए आवेदन किया है. 

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला का तीखा जवाब! लिखा- रक्षाबंधन की बधाई ‘छोटू भैया’

मुंबई की तरफ से खेलने का मौका ही नही मिला 

अर्जुन तेंदुलकर IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने साल 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दो मैच खेले थे. अर्जुन तेंदुलकर ने तीन सीजन पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से दो मैच खेले थे. उस समय वह मुंबई की सीमित ओवरों की संभावित टीम में भी शामिल थे. काफी वक्त से वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रहे हैं. पिछले कुछ समय से तो उन्हें खुद को साबित करने के मौके मिलना भी बंद हो गए हैं. 

यह भी पढ़े: लौट आया Team India का ये धाकड़ खिलाड़ी, जिंबाब्वे दौरे के लिए बना कप्तान

गोवा टीम में शामिल हो सकते हैं अर्जुन 

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार- गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राज्य के संभावित खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है. जीसीए अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने कहा- हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं. हमने अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. हम सत्र से पहले सीमित ओवरों के अभ्यास मैच खेलेंगे और वह इन मैचों में खेलेंगे. इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला किया जाएगा.