Lunar Eclipse Photos: पछले दिनों चंद्र ग्रहण लगा जिसकी तस्वीरें दुनियाभर से आईं. चंद्र ग्रहण की अलग-अलग तस्वीरें आपने देखी होगी लेकिन एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जो लोगों को हैरान कर गई. यह चंद्र ग्रहण की एक कंपोजिट इमेज है जिसमें इसके अलग अलग स्टेज को एकासाथ जोड़कर फोटो बनाई गई है. यह तस्वीर बहुत बेहतरीन है और इन तस्वीरों को देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या होता है Smog Tower? जानें किस तरह से वातावरण की हवा को करता है शुद्ध

चंद्र ग्रहण के बीच दिखी धरती की परछाई

एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्र्यू मैक्कार्थी (Andrew McCarthy) ने इस अद्भुत तस्वीरों को तैयार किया है. इसमें चंद्रग्रहण के अलग-अलग स्टेज को एक साथ आप देख सकते हैं. मैक्कार्थी ने ये बताने की कोशिश की है कि चंद्र ग्रहण के अलग रूप हो सकते हैं. मैक्कार्थी ने बताया कि जब ये तस्वीर बनाई तो खुद हैरान रह गए. इस तस्वीर में धरती की परछाई का गोला आप अच्छे से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Earthquake: हर साल क्यों करना पड़ता है भयंकर भूकंप के झटकों का सामना? जान लें साइंटिफिक रीज़न

यह भी पढ़ें: Quakes on Mars: मंगल ग्रह की सतह पर मिला तैरता लावा, क्या भूकंप के झटके हैं वजह?

एंड्र्यू मैक्कार्थी ने इस तस्वीर को टेलिस्कोप में लगे कैमरे से ली हुई है. तस्वीरें उन्होंने एरिजोना स्थित अपने घर के निचले एरिया से ली है. चंद्रमा की यह कंपोजिट तस्वीर किसी Bandage की तरह लग रही है. अगर आप इस तस्वीर को अच्छे से देखेंगे तो चंद्रमा मूवमेंट करता नजर आएगा. चंद्रमा की ग्रहण के समय इतनी साफ तस्वीरें कभी नहीं देखी गई.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse पूर्णिमा पर ही क्‍यों लगता है, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

एंड्र्यू ने ये भी बताया है कि उन्होंने करीब 15 हजार तस्वीरें खींची थी और ये तस्वीरें C11,2800 मिमी वाला छोटा सेंसर लगा है. इसमें हर सेगमेंट में हजारों फ्रेम्स को भी कैप्चर किया गया है. उनके पास 8 इंच का सेलेस्ट्रॉन एज HD800 टेलिस्कोप से ली गई है. इसके ऊपर सोनी का A7II कैमरा लगा हुआ है.