समुद्र की गहराई में आज भी इतिहास के तमाम राज दफन हैं. जिसके चलते समय समय पर खोज होने
पर तमाम ऐसी चीजें निकल कर सामने आती हैं, जो बताती हैं कि इतिहास का लोहा कितना
गरम हुआ करता था. ऐसा ही एक राज आज सालों बाद खुलकर सामने आया है. आपको बता दें कि
कोलंबिया के करीब कैरिबियन सागर (Caribbean Sea) में वर्षों पुराने दो जहाजों के अवशेष
मिलने की खबर सामने आई है. कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक (Ivan Duque) ने जानकारी देते हुए बताया कि
नौसेना अधिकारियों ने इन अवशेषों को ढूंढकर निकाला है. दरअसल जानकारी के मुताबिक
नौसेना के अधिकारी काफी समय से समुद्र में डूबे हुए सैन जोस गैलियन (San Jose
galleon) की
निगरानी कर रहे थे. उसी जगह पर उन्होंने दो और ऐतिहासिक जहाजों के मिलने की
जानकारी उपलब्ध करायी है.

यह भी पढ़ें:दुनिया की वह 8 खतरनाक सुनामी जिसमें गई थी लाखों लोगों की जान

अगर
इतिहासकारों की बातों पर विचार किया जाए तो उनका मानना है कि सैन जोस गैलियन खरबों
का खजाना है. सैन जौस गैलियन के डूबने की घटना 1708 में कोलंबिया के कैरिबियाई
बंदरगाह कार्टाजेना के पास हुई थी. जिसके बाद उसे लंबे समय तक ढूंढने के बाद 2015
में उसकी खोज हो पाई थी. वहीं आपको बता दें इस जहाज के मलबे को लेकर काफी विवाद चल
रहा है. दरअसल इस मलबे पर अपना मालिकाना हक जताने वाले कई दावेदार सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:उद्घाटन के दौरान टूटा पुल, पत्नी समेत 3 मीटर नाले में गिरे मेयर साहब

आधिकारिक
जानकारी की बात की जाए तो उनका कहना कि उन्होंने पानी के अंदर चलने वाले एक
ऑटोमैटिक डिवाइस को 900 मीटर अंदर भेजकर इन जहाजों को ढूंढा है. इसके साथ ही साथ
उस डिवाइस की मदद से पास के दो अन्य मलबों के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है.
जिसमें एक औपनिवेशिक नाव और एक स्कूनर होने का दावा किया जा रहा है. इनके तारों को
विशेषज्ञ लगभग 200 साल पहले, आजादी के खातिर स्पेन से हुए युद्ध के समय के आसपास से
जोड़कर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में बम धमाकों की धमकी दी

इस जगह से सामने आने वाली तस्वीरों की बात की जाए , ऐसा माना जा रहा है कि वो सैन जोस के खजाने का अब तक का सबसे खूबसूरत नजारा पेश करती हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें सोने
की सिल्लियां और सिक्के दिखाई दे रहे हैं. इन सब चीजों के साथ साथ प्राचीन तोपें और
चाइनीज़ क्रॉकरी दिखने का भी दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें:इस देश में अब 21 साल से कम उम्र के लोग नहीं खरीद पाएंगे अर्ध स्वचालित राइफल