हिन्दू धर्म में सावन (Sawan 2022) महीने का विशेष महत्व है.
आस्था से परिपूर्ण इस महीने में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या (Hariyali Amawasya) कई मायनों में
काफी खास मानी जाती है. जो कि इस बार 28 जुलाई 2022 को पड़ रही है. हरियाली
अमावस्या के दिन सुबह स्नान ध्यान करने के बाद दान पुण्य करने को बहुत ही ज्यादा
शुभ माना जाता है. वही इस दिन पेड़ पौधे लगाने का भी विधान है.

वहीं अगर आप इस
अमावस्या के मौके पर पितरों का श्राद्ध करते हैं, तो यह भी काफी लाभदायक माना जाता
है. इस बार पड़ने वाली हरियाली अमावस्या के मौके पर दो शुभ योग(sawan
amavasya shubh yog 2022)  बनते
हुए नजर आ रहे हैं, जिस दौरान पितरों की शांति करना आपके लिए शुभ हो सकता है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस समय ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, जीवन में हो सकते हैं कई नुकसान

हरियाली अमावस्या के मौके पर बनने वाले शुभ योग

अगर सावन में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या की शुरूआत की बात की जाए,
तो वह 27 जुलाई, बुधवार को रात 9 बजकर 11 मिनट
से प्रारंभ हो रही है और यह 28 जुलाई, गुरुवार को रात 11
बजकर
15 मिनट
तक रहने वाली है. जानकारों के अनुसार, हरियाली अमावस्या का व्रत 28 जुलाई
को रखा जाएगा. इस दौरान गुरु पुष्य योग भी बन रहा है. हरियाली अमावस्या 28 जुलाई
को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र होने से सिद्धि और
उसके बाद पुष्य नक्षत्र होने से दो शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में पिंड का पारण काफी
शुभ होने वाला है.

यह भी पढ़ें:इस दिन होगी हरियाली अमावस्या, ऐसे पूजा करने पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा

इन कार्यों को करने से मिलते हैं शुभलाभ

–     हरियाली
अमावस्या के अवसर पर जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें दान करना काफी शुभ फलदायक माना
जाता है. इस अवसर पर दान करना सर्वोपरि माना जाता है. इस अवसर पर पित्रों के नाम
पर पौधा रोपण भी कराया जा सकता है.

–     इस
मौके पर आपको पितरों का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ में जल में डले हुए काले तिल,
चीनी,
चावल
और फूल अर्पित करना शुभ होगा. वहीं इसके साथ साथ आपको ‘ऊं पितृभ्य: नम:’ मंत्र का जाप भी करते रहना है.

–     हरियाली
अमावस्या के मौके पर आप मछलिओं को आटे की गोलियां खिलाएं. चीटिओं को चुनाएं और नदी
में काले तिल को प्रवाहित करें, इन सब चीजों को करने से आपको काफी लाभ होने के साथ
साथ जीवन में सुख शांति आती है और घर में होने वाले कलेशों से मुक्ति मिलती है.

–     इसी
के साथ साथ आप भूखों को खीर पूड़ी खिलाएं, जो आपको काफी शुकून प्रदान करेगा और मन
को शांति भी मिलेगी.

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.)