शादी के बाद अक्सर कपल हनीमून मनाने अपने फेवरेट डेस्टिनेशन जाते हैं. एंटन (Anton) और नीना बोगदानोव (Nina Bogdanov) नाम के इस कपल ने एडवेंचर के लिए जंगल में एक रात गुजारने का फैसला किया. फैसला लेते हुए शायद उन्हें यह नहीं पता होगा कि उनको अपनी जिंदगी के सबसे डरावनी हकीकत का सामना करना पड़ेगा. कपल 10 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. 

ये भी पढ़ें: थाईलैंड की एक ऐसी नदी जिसमें हाथ डालने पर निकलता है सोना

भालू ने 10 दिनों तक नहीं छोड़ा पीछा

ये साइबेरिया के कमचातका इलाके की खौफनाक घटना है. दरअसल हुआ ये था कि कपल, एडवेंचर के मकसद से जंगल में जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में फंस गई और फिर उसके बाद जो हुआ वो बेहद डरावना था. जहां उनकी गाड़ी फंसी थी वहां न तो मोबाइल नेटवर्क था और न ही वहां से निकलने का कोई दूसरा जरिया. वहां से दोनों बेनिए स्प्रिंग (Banniye Spring) के टूरिस्ट बेस की ओर बढ़ने लगे.

कुछ दूर चलकर दोनों को अंदेशा हुआ की एक भालू भी उनका पीछा कर रहा है जिसके बाद दोनों ने भालू को डराने का प्रयास किया लेकिन भालू ने उल्टा दोनों को दौड़ा दिया. किसी तरह कपल एक पेड़ पर चढ़ गया. नीना ने बताया कि भालू ने एक बार तो उनके पति को मार ही डाला होता. नीना ने भालू की ओर पानी की बोतल फेकी जिसके बाद उनके पति उसके चंगुल से बचकर पेड़ की ओर चढ़ गए. करीब 2 दिन तक दोनों ने उसी पेड़ पर भालू के जाने का इंतजार किया. 

ये भी पढ़ेंः सूर्य पर कितना सोना है? भर सकते हैं धरती के सारे महासागर

एक पेड़ से दूसरे पेड़ जाता रहा कपल  

दो दिनों बाद कपल ने पेड़ से उतरकर भागने की सोची उन्होंने पास में मौजूद नदी भी पार कर ली और किनारे पर पहुंच गए. इतने में भालू दोबारा दोनों के पीछे भागने लगा, उससे बचने कि लिए कपल एक बार फिर पेड़ पर चढ़ गया. 10 दिनों तक उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था. दोनों को जंगल की कड़ाकेदार ठंड में ऐसे ही एक साथ समय गुजारना पड़ा. 

10 दिन तक इंतज़ार करने के बाद भालू दूसरे शिकार की तलाश में वहां से चला गया  और किसी तरह  कपल अपनी गाड़ी तक पहुंच गए. वहां रेस्क्यू टीम ने उनकी मदद की. जिसके बाद उन्हे पता लगा कि बीते साल भालू 4 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. उस जंगल में लगभग 23 हजार जंगली भालू मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः धरती का पांचवां महासागर है Southern Ocean, मिली मान्यता