वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जलाने की ही जरूरत नहीं पड़ेगी. सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो शाम होते ही चमकने लगेंगे. लंदन के वैज्ञानिकों ने ऐसे पौधों की खोज की है.

द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक- चमकती हरियाली न केवल घर की सजावट में चार चांद लगाएगी बल्कि इससे पौधों की आंतरिक स्थिति का पता लगाने के लिए एक नया रास्ता भी खोजा जा सकता है. इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन और प्लांटा नाम की एक कंपनी के वैज्ञानिकों ने मिलकर इन पौधों को तैयार किया है.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिक के मुताबिक इसे थोड़ा और चमकदार और नई तकनीक के साथ बनाया जा रहा है. एक बार सुरक्षा नियमों से पास होने के बाद कुछ सालों में ही इसे बाजार में उतारा जाएगा.

दुनिया के कई जीव- जंतू, माइक्रोब्स, मशरूम फंगस, जुगनू आदि है जो चमकते हैं. इस घटना को बायोल्यूमिनेशन के रूप में जानते हैं. ये तब होता है जब एंजाइम जीव के भीतर ल्यूसिफरिन नामक रसायन पर काम करते हैं, जिसके चलते प्रकाश निकलता है. हालांकि सभी ये पौधों में स्वाभाविक रूप से नहीं होता.इसलिए वैज्ञानिक मिलकर इसे पौधों में बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि भविष्य में हमें खुद से रोशनी देने वाले पौधे मिलें. इस तरह के पौधे सड़कों के किनारे, पार्कों में और दफ्तरों में लगाए जाएंगे.