Vastu Tips For Home: घर में पेड़ों को लगाने के वास्तु टिप्स

हमारे जीवन में पेड़-पौधों का विशेष महत्व माना गया है. पेड़-पौधे शुद्ध हवा देने के अलावा शानदार  वातावरण बनाने में काफी अच्छे साबित होते हैं. इसके साथ साथ इन पेड़ पौधों का धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व होता है.  वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ पेड़ हमारे घर में सकारात्मक माहौल बनाने के साथ हमारे लिए काफी शुभ साबित होते हैं. वहीं कुछ पेड-पौधें हमारे घर में अगर लग जाएं, तो आपको बुरी तरह से बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि किन पेड़ पौधों को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए. वरना वो पेड़-पौधे आपकी बर्बादी का कारण बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 4 पौधें, वरना होगा भारी नुकसान

बेर 

कांटेदार और मीठे बेरों वाले इस पेड़ को घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता है, वास्तु के अनुसार, इस पेड़ को घर में लगाना से आपको कई प्रकार की हानियां होने लगती हैं. इसको लगाने से रिश्तों में कलह मचने के साथ साथ आपके घर में सुख शांति पूरी तरह से मिट जाती है. इसलिए भूलकर भी इस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच होता रहता है झगड़ा, तो तुरंत अपनाएं पान के पत्ते से जुड़े ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत!

पीपल 

अक्सर हम देखते हैं कि कई त्योहारों और शुभ अवसरों पर लोग पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करते हैं और यह सही भी है. लेकिन वास्तु के अनुसार, इस पेड़ को घर में लगाना अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक प्रभाव आता है और घर के सदस्यों को आर्थिक समस्याओंका सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Lucky Plants: घर में पैसा नहीं रुक रहा? इन पौधों को आज ही घर में लगाएं, फिर देखें कमाल!

इमली 

इसी क्रम में आपको कभी अपने घर में इमली का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिसके चलते आपको आर्थिक संकटों का सामना करने के साथ साथ कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर या ऑफिस में भूलकर भी न रखें मुरझाए फूल, भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान!

मदार 

मदार के पेड़ को लगाना काफी शुभ भी माना जाता है, लेकिन जब इसको घर के बाहर एक निश्चित स्थान और दिशा में लगाया जाए. घर के अंदर लगाने से आपको इसके दुष्परिणाम देखने को मिलने लगते हैं और आप के घर में हमेशा सदस्यों में तनाव की स्तिथि बने रहने के साथ साथ बुरे ख्वाब आने लगते हैं. इसके अलावा इसका बुरा प्रभाव घर के सदस्यों के कामकाज पर भी पड़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.