शादी (Wedding) कोई खेल नहीं बल्कि एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दो लोग नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. लेकिन दो लोगों के बीच का ये रिश्ता कभी-कभी छोटी-छोटी बातों से टूटने के कगार पर पंहुच जाता है. आपने कई बार सुना होगा कि, शादी के मंडप पर दूल्हा-दुल्हन (Groom Bride) शादी करने से या फिर साथ जाने से मुकर जाते हैं और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: भारत में कहां से आया ताश, जानें क्यों बादशाह-बेगम पर भारी है इक्‍का

हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो आगरा के नजदीक के गांव जोधपुर का है. जहां दुल्हन ने दुल्हे के साथ फेरे तो ले लिए लेकिन उसके साथ जाने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें? यहां देखें लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन ने दूल्हे के साथ न जाने की बात इसलिए कह दी क्योंकि वो दुल्हे से नाराज थी. दुल्हन की नाराजगी की वजह यह थी कि दूल्हा दुल्हन के लिए सैंडल खरीदकर नहीं लाया था. दरअसल वो सैंडल लाने वाला था, लेकिन किसी कारण से वो लेना भूल गया. बस इतनी सी बात पर दुल्हन दूल्हे से नाराज हो गई और उसने सात फेरे लेने के बाद भी विदाई के समय साथ जाने से मना कर दिया. बात यहां तक पंहुच गई कि पुलिस को बीच में पड़ना पड़ा. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और दुल्हन की जिद के आगे सबने हार मान ली और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  भारतीय नोट पर कब छपी महात्मा गांधी की तस्वीर और क्या उसे हटाना है संभव? जानें सबकुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारात के खाली हाथ लौटने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि, बारात में कुछ बाराती शराब पीकर घुस गए थे और उन्होंने हंगामा मचा दिया. चर्चा यह भी है कि दुल्हे को मिर्गी का दौरा भी पड़ गया था. इस बात की खबर दुल्हन को लग गई और उसने अपने पैर पीछे खींच लिए और दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया.