अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने चेतावनी दी है कि एक बड़ा उपग्रह (Asteroid) पृथ्वी के पास से गुजरेगा. बता दें कि नासा के फार नियर अर्थ स्टडीज सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 7482 (1994 PC1) नाम का ये एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ रहा है और 18 जनवरी, 2022 को बिल्कुल पास से गुजरेगा. बता दें कि इस उपग्रह का आकार 3,450 फीट है और धरती पर कोई भी इतनी बड़ी इमारत नहीं है. ये एस्टेरॉयड भारत के समय के मुताबिक, करीब 45,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. 19 जनवरी की सुबह 2.45 बजे धरती के सबसे करीब से गुजरेगा. हलांकि दूरी 1.93 मिलियन किमी रहेगी, आसान शब्दों में कहें तो ये धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी का 5 गुना है.

यह भी पढ़ें: रोते समय आंखों से आंसू क्यों निकलते हैं? 90% लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा

खास बात यह है कि NASA ने इस उपग्रह को ट्रैक करने के लिए एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो इसे लाइव देख सकेगा. कई बार यह पता लगा पाना मुश्किल होता है कि कौन-सा एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहा है. आसमान के पूर्व से धरती की ओर आने वाले संघटक को जब टेलीस्कोप की मदद से देखा जाता है, तो उसकी स्पीड काफी कम लगती है.

जानें एस्टेरॉयड का पता कब लगता है

जब टेलीस्कोप की मदद से आसमान के पूर्व से धरती की ओर आने वाले संघटक को देखा जाता है, तो उनकी गति धीमी हो जाती है. यही कारण है कि 2019 में भी एक एस्टेरॉयड धरती के पास 43 हजार मील की दूरी से गुजरा था, तो इस बात का पता सिर्फ 24 घंटे पहले चला था. नासा ने जानकारी दी है कि उन्हें आशंका है कि इस महीने कम से कम 5 एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपकी लापरवाही का पड़ सकता है हड्डियों पर बुरा असर, आज ही बदलें अपनी ये 5 आदतें

बता दें कि 2013 में रूस के चेल्याबिंस्क क्षेत्र में 17 मीटर लंबा एक उल्कापिंड गिरा था. इस उल्कापिंड की ताकत इतनी ज्यादा थी कि इससे इलाके के 7000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी है Vitamin B9 या Folic Acid, जानें इसके फायदे और स्रोत