पेरिस की सबसे लंबी मीनार एफिल टावर (Eiffel Tower) विश्व की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है. 15 मार्च को इसकी ऊंचाई छह मीटर यानी लगभग 20 फुट और बढ़ गई. एफिल टावर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगाया गया है. इस रेडियो एंटीने को हेलिकॉप्टर की सहायता से लगया गया है. टावर के टॉप पर बने एक प्लैटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर ने इस ऐंटिना को उतारा जिसमें करीब दस मिनट लगे.

पेरिस की सबसे लंबी मीनार एफिल टावर है. 

यह भी पढ़े: ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्विमिंग पूल समेत बनी है कई चीजें, जानें खासियत

डिजिटल ऑडियो एंटीना लगाने के बाद अब एफिल टावर की ऊंचाई 330 हो गई है. एफिल टावर जब बनाया गया था. तब इसकी ऊंचाई वॉशिंगटन मॉन्युमेंट से ज्यादा हो गई थी और तब यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एफिल टावर का निर्माण 19वीं सदी में Gustave Eiffel ने किया था. इन्ही के नाम से इस टावर का नाम रखा गया था.

 अब एफिल टावर की ऊंचाई 330 हो गई है. 

यह भी पढ़े: इस रेस्टोरेंट में बेइज्जती कराकर भी टिप देते हैं कस्टमर्स, जानिए ऐसा क्यों होता है

एफिल टावर 4 दशकों तक सबसबे ऊचा मानव निर्मित स्मारक रहा. यह पहली बार नहीं है, जबकि एफिल टावर की ऊंचाई बदली है. सौ साल से भी अधिक से यह टीवी टावर के रूप में प्रयोग होता रहा है और समय समय पर नए ऐंटीना लगाए जाने की वजह से इसकी ऊंचाई बदलती रही है.

यह भी पढ़े: भारतीय नोटों पर क्यों छपी होती है तिरछी लाइनें? जानिए इसका मतलब और महत्व

बता दें कि शुरुआत के समय में एफिल टॉवर को सिर्फ 20 वर्ष तक रखे जाने की योजना थी. इस टॉवर को 1909 में नष्ट किया जाना था.इन 20 वर्षों के दौरान इस टॉवर ने पर्यटकों को इस कदर आकर्षित किया और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसे ऐसा उपयोगी माना गया था. एफिल टॉवर को तोड़ने के बजाए विश्व धरोहर के रूप में कायम रखने का फैसला किया गया.

शुरुआत के समय में एफिल टॉवर को सिर्फ 20 वर्ष तक रखे जाने की योजना थी. 

प्रत्येक वर्ष आते है लाखों लोग

पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष तकरीबन 65 लाख से 70 लाख प्रवासी एफिल टॉवर की सैर करने आते हैं. सबसे अधिक 2007 में 69.60 लाख पर्टयक आये आए थे.

यह भी पढ़े: रोचक जानकारी: 1000 को 1K लिखते हैं, आखिर इस K का मतलब क्या होता है?