आज के समय में अधिकतर घरों में मिक्सर ग्राइंडर पाया जाता है जिससे बहुत से काम आसान हो जाते हैं. मिक्सी से लोग मसाला पीसने से लेकर कई छोटे-बड़े काम निपटा लेते हैं. मिक्सी अगर आपके पास हो तो घंटों का काम मिनटों में हो जाता है लेकिन अगर इसकी ब्लेड की धार कम होने लगे तो काम अटक जाता है. अगर आपकी मिक्सी की ब्लेड की धार भी कम हो गई है तो आपको अब बाहर जाकर इसे बनवाने के झंझट से बचना चाहिए. आप इसकी धार कुछ आसान किचन हैक्स अपनाकर आसानी से तेज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: काबुली चने में कीड़े लगने से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान 5 टिप्स

मिक्सर ग्राइंडर की ब्लेड की धार कैसे करें तेज?

सैंडपेपर के इस्तेमाल से: मिक्सी के ब्लेड की धार तेज करने के लिआ आप इसके ब्लेड को खोलकर बाहर निकालिए. अब सैंडपेपर की मदद से आप मिक्सर के ब्लेड की धार तेज कर सकते हैं. सैंडपेपर के इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले धार वाली जगह पर दो चम्मच पानी डालकर सैंडपेपर से लगभग 5-10 मिनट तक रगड़ते रहें. ऐसा करने से मिक्सर की ब्लेड की धार तेज हो जाती है. इस उपाय से आप घर की चाकू और कैंची की धार भी तेज कर सकते हैं.

लोहे की रॉड: अगर आपके घर में पुरानी लोहे की रॉड पड़ी हो तो आप इसे पहले साफ कर लें और कुछ देर धूप में गरम कर लें. जब रॉड गरम हो जाए तो कपड़े की मदद से रॉड को एक साइड से पकड़कर दूसरे हाथ से ब्लेड को उस पर तेजी से घिसें और ऐसा कुछ देर तक करें. जब इसमें से चिंगारी निकलने लगे तो उसकी धार चेक कर लें.

मिक टाइल्स: धार को तेज करने के लिए सिरेमिक टाइल्स का इस्तेमाल सबसे अच्छा उपाय होता है. इस उपाय को करते समय सबसे पहले धार वाली जगह एक से दो चम्मच पानी डालें, इसके बाद सिरेमिक टाइल्स से धार वाली जगह पर आराम से रगड़ें. ऐसा करने से धार तेज हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips:क्या आप जानते हैं भोजन करने के ये 5 नियम, तुरंत पढ़ें और इसे अपनाएं