दुनिया के सबसे अमीर शख्स, टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में इलॉन मस्क की नई गर्लफ्रेंड नताशा बैसेट (Natasha Bassett) के साथ तस्वीरें सामने आई थी. लेकिन क्या इलॉन मस्क की मां और गर्लफ्रेंड ने ही उन दोनों के लिए मैचमेकर का काम किया था?
यह भी पढ़ें:रामायण का वो सवाल जिसका जवाब नहीं दे पाई थीं सोनाक्षी, जानें किस्सा
इलॉन मस्क फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में अपनी नई प्रेमिका के साथ देखे गए हैं. मस्क के साथ ऑस्ट्रलिया की अदाकारा नताशा बैसेट को लंच करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. दोनों की यह मुलाकात उनके रिलेशनशिप के कंफर्मेशन के तौर पर देखा जा रहा है.आजतक के लेख के अनुसार, पिछले तीन महीने से दोनों की रिश्ते की खबरें चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Aashram 3 की पम्मी पहलवान सोशल मीडिया पर मचा रही बवाल, देखें लेटेस्ट फोटोज
ऐसा माना जा रहा है कि इलॉन मस्क और नताशा बैसेट के बीच रिश्ता हाल ही में डेवलप हुआ है. लेकिन वे दोनों एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं. क्योंकि वर्ष 2015 से ही नताशा और इलॉन की मां Maye Musk दोस्त हैं. ऐसा लगता है कि अब भी वे दोनों क्लोज हैं.आपको जानकारी के लिए बता दें कुछ दिन पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में मये, नताशा के साथ बातचीत करती दिखाई थीं. वे दोनों रेड कारपेट पर हंसी-मजाक करते हुए नजर आई.
यह भी पढ़ें: खूबसूरती में मां Juhi Chawla को मात देती हैं जाह्नवी, देखें ग्लैमरस फोटोज
हॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नताशा ने मये को कान्स में बुलाया था. वहां उनके एक फि ल्म का प्रीमियर होना था.
बताया गया है कि नताशा और मये की दोस्ती अधिक गहरी हो चुकी है. पिछले कुछ महीनों से नताशा और इलॉन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे दोनों पहली बार फरवरी में स्पॉट किए गए थे.
यह भी पढ़ें: ‘पहला नशा’ वाली अंजली का बदल गया पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख फैंस रह गए दंग
अब इलॉन और नताशा लंच डेट करते हुए दिखाई दिए है. वे दोनों एक दूसरे के साथ वॉक करते भी नजर आए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नताशा मस्क से 23 वर्ष छोटी हैं. इससे पहले भी मस्क ने कुछ फेमस पर्सनालिटी को डेट किया है, जिसमें ब्रिटिश एक्ट्रेस तलुलाह रिले,सिंगर ग्रिंम्स और एंबर हर्ड शामिल है. मस्क की 7 संतानें हैं. इलॉन का तीन बार तलाक हो चुका है. इनमें से दो बार तो एक ही महिला से उनका तलाक हुआ था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Jyothy Krishna? सिंगर केके की वाइफ के बारे में जानें सबकुछ