World Sleep Day 2023 Quotes in Hindi: हर दिन कोई ना कोई स्पेशल डे मनाया जाता है. उन दिनों को मनाने के पीछे की महत्वता भी बताई जाती है. 17 मार्च के दिन वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है. दुनियाभर ये दिन इसलिए मनाते हैं क्योंकि जो लोग नियमित नींद नहीं लेते हैं तो इस दिन उन्हें जागरुक किया जाता है. अच्छी सेहत के लिए नींद बहुत जरूरी होती है और अगर कोई पर्याप्त नींद नहीं लेता है तो उन्हें कई तरह के हेल्थ इश्यूज हो जाते हैं. वर्ल्ड हेल्थ डे पर लोगों को जागरुक करें और उन्हें ये कोट्स भेजकर दें इस खास दिन की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री की अष्टमी और नवमी पूजा की तारीख, शुभ मुहूर्त अभी नोट कर लें

ज्यादा सोने वालों को भेजें ये शायरी (World Sleep Day 2023 Quotes in Hindi)

1. कोई उम्मीद बर नहीं आती, कोई सूरत नजर नहीं आती
मौत का एक दिन मुअय्यन है, नींद क्यों रात भर नहीं आती (गालिब)

2. तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए कसूरवाल इश्क तो नहीं.. (अज्ञात)

3. नींद से आंख वो मिलकर जागे
कितने सोए हुए मंजर फिर जागे (शायर लखनवी)

4. किसी सूरत भी नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं
कोई शय दिल को बदहाली नहीं मैं कैसे सो जाऊं (कतील शिफाई)

5. हम नींद के शौकीन ज्यादा तो नहीं लेकिन
तेरे ख्वाब ना देखूं तो गुजारा नहीं होता (अज्ञात)

6. हमें नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएंगे
अभी कुछ बेकरारी है सितारों तुम सो जाओ (कतील शिफाई)

7. बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है (जौन एलिया)

8. रात भी नींद भी कहानी भी
हाए क्या चीज है जवानी भी (फिराक गोरखपुरी)

9. सुबह की नींद सबको लगती है प्यारी
उठना भी जरूरी है सिर पर है जिम्मेदारी
आराम हर कोई करना चाहता है लेकिन
जिंदगी जीने के लिए जरूरी है खुद्दारी
हैप्पी स्लीप डे टू ऑल

10. नींद भी निलाम हो जाती है दिलों की महफिलों में जनाब
किसी को भुलाकर सो जाना आसान तो नहीं
Happy Sleep Day to all

यह भी पढ़ें: Bollywood में सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी गायब हो गए ये एक्टर और एक्ट्रेस