हमारे देश (India) में शादियां बड़ी ही धूमधाम से की जाती हैं. पूरा परिवार और दोस्त जब इकट्ठे हो जाते हैं तो बात ही कुछ और होती है. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होने वाली शादियों में खूब सारी रस्में निभाई जाती है. इनमें शादी के पहले की जाने वाली रस्मों में हल्दी की रस्म (Haldi Ceremony) बड़ा महत्व रखती है. भारतीय मुसलमानों (Indian Muslims) में भी शादी के पहले हल्दी लगाई जाती है जिसे मांझा (Manjha) कहा जाता है. हल्दी और उसके पीले रंग को शुभ माना जाता है और नई जिंदगी की नई शुरुआत में इसका इस्तेमाल करना अच्छा कहा जाता है.  

यह भी पढ़े: इस तारीख से लग जाएगा चातुर्मास, नहीं होंगे विवाह, भूलकर भी ना करें ये काम

प्रेम का प्रतीक है पीला रंग

पीले रंग को भारतीय संस्कृति में बहुत पवित्र माना जाता है. यह रंग प्रेम, त्याग और समृद्धि का प्रतीक होता है. दूल्हा-दुल्हन अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर रहे होते हैं, ऐसे में इन्हें इन सभी गुणों की जरूरत होती है. सभी रिश्तेदारों और परिजनों की ओर से सांकेतिक तौर पर हल्दी लगाकर भावी वर-बधू को आशीर्वाद दिया जाता है.

यह भी पढ़े: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना आपको बना सकती हैं कंगाल

हल्दी लगाने का धार्मिक कारण

हिंदू धर्म में सभी शुभ कार्यों और मांगलिक कार्यों में भगवान विष्णु की पूजा जरूर की जाती है. विवाह में पंचदेवों में भगवान विष्णु का पूजन भी होता है और इनकी पूजा में हल्दी के प्रयोग का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हल्दी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसलिए विवाह में दूल्हा और दुल्हन के अच्छे भविष्य की कामना के साथ हल्दी लगाई जाती है.

यह भी पढ़े: भारत का वो मंदिर जिसे बनने में लगे 40 साल, यहां पानी में तैरते हैं पत्थर

हल्दी लगाने का वैज्ञानिक कारण 

शादी से पहले हल्दी लगाने के धार्मिक कारण तो हैं ही, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. हल्दी में एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाते है जिससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं. शादी में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर चमक रहे इसी वजह से शादी के पहले उन्हें हल्दी लगाई जाती है.

यह भी पढ़े: हल्दी और नींबू के ये फायदे आपको चौंका देंगे, जानिए कैसे करना है सेवन

सिरदर्द में लाभकारी है हल्दी

विवाह के समय काम की वजह से थकान और सिरदर्द की समस्या बढ़ जाती है. हल्दी लगाने से थकान और दर्द से छुटकारा मिलता है.