घर में हर कोई पेड़-पौधे लगाता ही है. पौधे प्रकृति का संतुलन (Balance Of Nature) तो बनाए रखते ही हैं और मानव का जीवन भी संवारते हैं. वहीं वास्तु (Vastu) के अनुसार भी घर में भी पौधे लगाए जाते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ पौधे धन, समृद्धि व सुख-शांति के कारक होते हैं. इन्हें घर में लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वास्तुशास्त्र (Vastu Tips) घर में लगाए गए पेड़ पौधों के बारे में उपयुक्त दिशा के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है. अगर व्यक्ति उनका पालन करता है तो उसे केवल सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) ही प्राप्त नहीं होती है.

यह भी पढ़ेंये छोटा सा दिखने वाला चिलगोजा है बड़ा फायदेमंद, शरीर को देता है 10 बड़े फायदे

इसके साथ-साथ चमत्कारिक फायदे भी प्राप्त होते हैं.

1.सबसे पहले उत्तर पूर्व दिशा के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है. वास्तु शास्त्र की मानें तो इस दिशा में छोटे छोटे पौधे लगाने पर शुभ फल प्राप्त होता है. कई बार लोग रोजमर्रा की जरूरत में आने वाले पेड़ पौधों जैसे कि तुलसी, धनिया और पुदीना जैसी चीजों को घर में लगा लेते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पौधों को पूर्व दिशा में या फिर उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना सही होता है. इसके अलावा कुछ सुगंधित फूलों जैसे कि लिली और गेंदे के पौधे को भी इसी दिशा में लगाना सही माना जाता है. यह इसीलिए क्योंकि पूर्व दिशा से सूर्य की रोशनी घर में आती है. इसीलिए अगर बड़े पेड़ पौधों को इस तरफ रखा जाता है तो सूर्य की रोशनी घर में आने से रुकावट होती है.

2.वैसे ही कहा जाता है कि यदि घर के आंगन आदि स्थानों पर पीपल का वृक्ष उगे. तो उसे कभी भी काट कर नहीं फेंकना चाहिए. इसे विष्णु जी को नमन कर उसे मिट्टी सहित निकाल देना चाहिए. बाद में दूर किसी स्थान पर लगा देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंअश्वगंधा के सेवन से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, नुकसान और सेवन का तरीका भी जानें

3.वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को धन की दिशा बताया जाता है. यही कारण है कि यह दिशा सुख, ऐश्वर्य और वैभव की दशा मानी गई है. इसी वजह से इस दिशा में किसी तरह का अवरोध पैदा नहीं होना चाहिए. यह छोटे और खुशबूदार पेड़ पौधे लगा सकते हैं. इस दिशा में आप केला, गेंदा और गुलाब, आंवला या फिर खासतौर पर नीले रंग के फूलों वाला पौधा भी लगा सकते हैं.

4.कहा जाता है कि मनी प्लांट को ज्योतिष के अनुसार ही लगाना चाहिए. जिस घर में मनी प्लांट लगाया जाता है वहां पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता लाता है.

यह भी पढ़ेंबालों के लिए जबरदस्त फायदे देता है काजू, जानें कैसे करना चाहिए सेवन?

5.अगर आप किसी बड़े और घने पेड़ों के पौधे लगाना पसंद करते हैं तो आप इसके लिए दक्षिण दिशा को चुन सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ किसी वजह से दक्षिण दिशा में बड़े पौधे नहीं लगा पा रहे हैं तो फिर पश्चिम दिशा का भी चयन कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव उत्तर दिशा और दक्षिण दिशा की तरफ और पूर्व से पश्चिम दिशा की तरफ होता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने एक्सपर्ट्स की सलाह लें.