शनि की बुरी नजर जीवन को तबाह कर देती है, यह बात सभी जानते हैं लेकिन यह बात कम लोग जानते हैं कि शनि शुभ फल भी देते हैं. ज्‍योतिष में शनि ग्रह को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि वे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं. अशुभ शनि पैसे, सम्‍मान, सेहत, रिश्‍तों आदि सभी पर बुरा असर डालते हैं. शनि के कारण आ रहीं आर्थिक मुश्किलों को दूर करने के लिए ज्‍योतिष में बताया गया एक उपाय बेहद कारगर है.

घोड़े की नाल देती है खास फायदे

शनि दोष से ग्रसित व्‍यक्ति को घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने के लिए कहा जाता है. वहीं घर-दुकान के बाहर घोड़े की नाल लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से जातक की तरक्‍की की राह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और शनि के बुरे असर से निजात मिलती है.

यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों के घर भूलकर भी नहीं करना चाहिए भोजन, भोगना पड़ता है नरक

तिजोरी में रख लें घोड़े की नाल

पैसों के मामले में यदि समस्‍याएं आपका पीछा न छोड़ रही हों, लगातार नुकसान हो रहा हो, आय में रुकावट हो रही हो तो घोड़े की नाल का उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आप घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें, इससे आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: भूलकर भी अपनी इस चीज की तुलना दूसरों से ना करें, जानें क्या?

कब होते हैं शनि के अशुभ लक्षण

यदि कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्‍यक्ति के कामकाज में बहुत दिक्‍कतें आती हैं. उसकी बार-बार नौकरी छूटती है. योग्‍यता के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल पाता है. आय में बाधा आती है. व्‍यापार में हानि होती है. व्‍यक्ति बुरी संगत में पड़ जाता है. वह साफ-सफाई से नहीं रहता है. उसके नाखून, कपड़े अक्‍सर गंदे रहते हैं. ऐसे में जातक को शनि ठीक करने के लिए घोड़े की नाल की अंगूठी पहननी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022: कब है निर्जला एकादशी? जानें इस व्रत का महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)