Dry Skin Home Remedies in Hindi: सर्दियों में ज्यादातर लोग रूखी त्वचा (Dry Skin) से परेशान रहते हैं. नहाने के बाद त्वचा और भी ज्यादा रूखी लगने लग जाती है. कई बार ज्यादा साबुन का इस्तेमाल, गर्म पानी से नहाने से भी त्वचा रूखी हो जाती है. हालांकि कुछ लोगों की त्वचा ऐसी होती हैं कि हर मौसम में वो रूखी ही नजर आती है. कई बार त्वचा की नमी और पोषण, बढ़ते प्रदूषण, धूल-गंदगी आदि कारणों से भी खो जाती है. इससे भी व्यक्ति की त्वचा ड्राई हो जाती है. अगर आप भी रूखी त्वचा से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ शानदार घरेलू नुस्खे (Dry Skin Home Remedies) बताने वाले हैं. इन्हें अपनाकर आप त्वचा को स्वास्थ रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अदरक के साथ इन नुस्खों से चेहरे की पिंपल और दाग-धब्बों की समस्या होगी खत्म, दिखेगा नेचुरल बदलाव

केले और शहद से तैयार करें फेस मास्क

केला और शहद त्वचा के लिए बेस्ट माने जाते हैं. इन्हें इस्तेमाल में लेकर आप चेहरे की त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं. इसके लिए आपको केले को मैश करके उसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाना होगा. अब आप इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे को पानी से साफ कर लें. इससे ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ठंड में बार-बार फट रहे हैं आपके होंठ, तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए बनेंगे वरदान

ड्राई स्किन में फायदेमंद है चंदन और गुलाब जल का पेस्ट

चंदन के अंदर नेचुरल ऑयल मौजूद होते हैं जो रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में सहायक है. ठंड के दिनों में चंदन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. इस घरेलू उपाय के लिए आप एक चम्मच चंदन में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं. इसे अच्छी तरह से चेहरे की त्वचा पर लगाकर छोड़ दें. इससे डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: दूध की मलाई स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद, फेस पर आएगा नेचुरल ग्लो

गेंदे के फूल से बना फेस मास्क बहुत फायदेमंद

गेंदे के फूल में फ्लेवोनॉयड होने के चलते ये बहुत फायदेमंद रहता है. गेंदे के फूल को पीसकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा को बहुत फायदा मिलेगा.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधितविशेषज्ञों से सलाह लें.)