How to remove Lint from Clothes in Hindi: कपड़ों पर रोएं पड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है. रोएं पड़े कपड़ों को पहनने पर कभी-कभी बाल चिपक जाते हैं, तो कभी गंदगी, लेकिन अगर कपड़े नए हो तो उन्हें फेंकने का मन भी नहीं करता है. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे गजब के हैक्स (How to remove Lint from Clothes) बताने वाले हैं जिनके जरिए आप रोएं से छुटकारा पा सकते हैं. इन हैक्स (Cloth Hacks) को अपनाकर आप आसानी से अपने कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं. इसके बाद आपके कपड़े चमकदार नजर आने लगेंगे. इन हैक्स की सबसे खास बात ये है कि आपको 1 रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Problems से हैं परेशान! घी का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी सारी समस्या

कपड़ों से कैसे हटाए रोएं?

1. टेप को इस्तेमाल में लें

रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए आपको टेप को कपड़े पर लगाना होगा और फिर तेजी से हटा दें. इससे रोएं टेप पर चिपककर बाहर निकल जाएंगे. आप एक ही टेप को बार-बार इस्तेमाल में लेने की बजाय अलग-अलग टेप को इस्तेमाल में लें. इससे आपका काम जल्दी से खत्म हो जाएगा.

2. वाइट विनेगर बहुत फायदेमंद

अगर आपके पास वाइट विनेगर है तो आप रोएं हटाने के लिए उसे इस्तेमाल में ले सकते हैं. कपड़े धोते समय आखिर में जब उन्हें पानी से बाहर निकाले तो इस पानी में एक कप वाइट विनेगर मिला दें. ये कपड़ों से रोएं हटाने में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जीवन में हमेशा रहना चाहते हैं खुश, तो सुधार लें अपनी कुछ आदतें

3. कपड़े धोने का तरीका बदलकर देखें  

अगर कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने की वजह से उन पर रोएं निकल रहे हैं तो आप कपड़ों को उल्टा करके धो सकते हैं. कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें. इससे कपड़ों से रोएं दूर रखने में मदद मिलेगी.

4. रेजर चलाकर हटा सकते हैं रोएं

रोएं हटाने के लिए आप रेजर को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको कपड़े को किसी सपाट और समतल जगह पर फैलाना होगा और फिर रेजर से एक-एक सेक्शन से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर बाहर निकलने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: अगर आपका बच्चा नहीं सुनता आपकी बात, तो फॉलो करें टिप्स

5. कंघी से निकाल सकते हैं रोएं

आप अपने कपड़ों पर पतली सीखों वाली कंघी को चलाएं. इससे छोटे से लेकर मोटे रोएं बाहर निकलने लगेंगे. ये बहुत फायदेमंद रहेगा.