बहुत से लोगों का मानना है कि पिंपल्स केवल लड़कियों के होते हैं लेकिन ऐसा लड़कों के साथ भी होजाता है. एक छोटा सा पिंपल चेहरे की खूबसूरती को खराब करदेता है और लड़का हो या फिर लड़की दोनों को ये समस्या झेलनी पड़ती है. इससे छुटकारा पाने के लिए लड़कों से ज्यादा लड़कियां परेशान रहती हैं क्योंकि लड़कों का पिंपल तो दा़ढ़ी से छिप जाता है लेकिन लड़कियों का साफ ऊपर दिखता है इसलिए उन्हें पिंपल्स की ज्यादा चिंता रहती है. 

यह भी पढ़ें- Skin Care: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी के साथ करें उपयोग

क्यों होते हैं पिंपल्स?

1. पिंपल्स होने की वजह प्रदूशण और धूल मिट्टी होती है जब ऐसी चीजें चेहरे पर पड़ती है तो गंदगी जम जाती है और कील-मुंहासे हो जाते हैं. इसिलए जरूरी है कि कहीं भी जाते समय अपने चेहरे को अच्छे से ढककर चलें और नियमित रूप से अपने चेहरे की सफाई करें.

2. आपको शायद यकीन नहीं हो लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से भी चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं इसिलए जरूरी है कि इनका सेवन बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए. इसके अलावा कुछ लोगों में जेनेटिक प्रोबलम की वजह से भी हो जाता है.

3. ज्यादा धूम्रपान करने और शराब पीने से भी पिंपल हो जाते हैं इसके लिए आपको धूम्रपान छोड़ना चाहिए और अपना खानपान भी सही रखना चाहिए.

4. ज्यादा दवाईयों का सेवन पिंपल्स हो सकते हैं और इसके अलावा हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से भी पिंपल्स हो जाते हैं ऐसा ज्यादातर लड़कियों में होता है. जब उन्हें अनियमित पीरियड्स होते हैं.

यह भी पढ़ेंः इन 5 तरह के नाखूनों की बनावट बताती है आपकी सेहत, जानें कैसे

5. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि चेहरे की सफाई के लिए जरूरी है कि दिन में चार से पांच बार चेहरे को धोया जाए लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि बार-बार चेहरा धोना भी पिंपल्स को दावत देता है.

पिंपल्स हटाने के घरेलू उपाय

नींबू – नींबू को काटकर उसका रस एक कटोरी में निकाल लीजिए और उसमें थोड़ा नमक और शहद मिला लीजिए और फिर पिंपल वाली जगह पर लगाइए. 15 मिनट तक तो उसे सूखने दें और फिर त्वचा को गुनगुने पाी से साफ कर लीजिए.

टमाटर – एक कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लीजिए और इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इसे पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट के बाद ठंडे दूध से तेहरे की मसाज करें और उसके बाद साफ पानी से धुल लें.

शहद – पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद साबित होती है. शहद को पिंपल्स पर लगाकर छोड़ दीजिए और कुछ देर के बाद ठंडे दूध से चेहरे की अच्छे से मसाज कर लीजिए और फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से धुल लें. ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना चाहिए.

पपीता – पिंपल्स और उनके दागों को मिटाने के लिए ताजा पपिता लें और उससे चेहरे की मालिश करें और अब इसे चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक लगे रहने और फिर ठंडे पानी से धुल लीजिए.

डिस्क्लेमर- यहां लिखी सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले एक्सपर्ट्स या डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः Skin Care: इन तरीकों से लाएं चेहरे पर नेचुरल ग्लो, जानें कैसे?