प्रोटीन और पोषक तत्‍वों से भरपूर अंडा सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है, इसलिए रोजाना अंडे खाने (Benefits of Eggs) की सलाह दी जाती है. साथ ही यह बात भी आप जानती हैं कि अंडा हमारे बालों के लिए बहुत अच्‍छा होता है और बालों को शाइनी बनाने के लिए कई महिलाएं इसका इस्‍तेमाल भी करती हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि अंडा चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है, अंडे को भला कोई चेहरे पर कैसा लगा सकता है.

यह भी पढ़ें: Green Tomato Benefits: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए करें खाएं हरे टमाटर, जानें इसके जबरदस्त फायदे

अंडे में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं. अगर अंडे को फेस मास्क या पैक के रूप में चेहरे पर इस्तेमाल किया जाए तो आपकी त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ चेहरे पर ग्‍लो आता है. इसके अलावा यह त्‍वचा की कई समस्‍याओं जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स, कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहैड्स को दूर करने में मदद करता है और इससे चेहरे के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है.

ये पैक बनाने की की विधि

1.इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडा, वैसलीन, 1 कटोरी और 1 छोटा टेबलस्पून एक जगह रख लें.

2.अब अंडे को हल्का सा तोड़कर उसके छिलके को हटाकर उससे उसके अंदर के लिक्विड को कटोरी में निकाल लें.

यह भी पढ़ें:सर्दियों में Almond Butter खिलाकर करें अपने बच्चों का दिमाग तेज, जानें आसान रेसिपी

3.अब उस लिक्विड को स्पून की मदद से अच्छी तरह से मिला लें. जब लिक्विड अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें वैसलीन जेली डालकर उसे भी लिक्विड के साथ टेबलस्पून के सहायता से अच्छी तरह से मिला लें.

4.जब दोनों चीजें अच्छी तरह से मिल जाए, तो पैक को स्किन पर हल्के हाथों मिलाते हुए लगाएं.

5. जब पैक अच्छी तरह स्किन पर लग जाए, तो कुछ देर बाद टिशू पेपर से उसे पोंछ दें. फर्क आपको खुद ही नजर आने लगेगा.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:कमर दर्द के ये अचूक उपाय, तुरंत मिलेगी राहत