हिंदू (Hindu) धर्म में अधिकतर परिवारों में तुलसी (Tulsi) का पौधा अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.धार्मिक मान्यता ऐसी है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा  करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे लगाते हैं इलाइची का पौधा? यहां जाने इसे लगाने का आसान तरीका

लेकिन कई बार गर्मियों के मौसम में घर में लगी तुलसी सूख जाती है. मान्यता ऐसी है कि तुलसी का सूखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातों के बारे में बताया गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गर्मीं के मौसम में तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं.

यह भी पढ़ें: घर की छत पर लग सकता है ‘पेठे’ का पौधा? स्वाद और सेहत में होता है जबरदस्त

तुलसी को धूप से बचाने के लिए

गर्मी और तेज धूप में तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में माना जाता है कि मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधें को सूखने से बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें. जिससे पौधे पर सीधी धूप न लगे या फिर आप तुलसी के पौधे का स्थान को बदल दें, जहां कुछ देर के लिए छांव आती हो. उसे वहां पौधे को रख दें.

यह भी पढ़ें: घर में बगान में धनिया उगाने कैसे उगाएं? इन आसान टिप्स को करें फॉलो

तुलसी में थोड़ा कच्चा दूध डालें

ज़ी न्यूज़ के अनुसार, तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए उसमें नमी का रहना आवशयक है. ऐसे में आप तुलसी के पौधें में पानी डालते समय थोड़ा सा कच्चा दूध भी डाल दें. यदि आप ऐसा करते हैं. तो पौधे में अधिक देर तक नमी बनी रहेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी का पौधा लगाते समय में सबसे नीचे नारियल का रेशा लगाएं और उसके ऊपर मिट्टी लगाते हुए पौधा लगाएं. इससे भी तुलसी के पौधें में नमी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: गार्डन में ये 5 मसाले उगाने के लिए अपनाएं आसान तरीका, अधिक होगी पैदावार

भगवान को अर्पित कर दें मंजरी

धार्मिक मान्यता ऐसी है कि तुलसी जी भगवान विष्णु अधिक प्रिय हैं, जब तुलसी के पौधे पर मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें. इसे श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें. इससे तुलसी तेजी ग्रोथ करेंगी. इसके अलावा मंजरी को दुबारा से मिटटी में डालकर बीज की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.